उत्तर प्रदेश राज्य में युवाओं के लिए 20000 पदों पर नई भरती की की घोषणा हुई है। 2024 नवंबर


गवर्नमेंट जॉब


बहुत सही युवाओं का सपना होता है गवर्नमेंट जॉब करना भारत में सरकारी नौकरी को प्राइवेट नौकरी से बेहतर अच्छा माना जाता है। इसीलिए हर साल भारत सरकार लाखों पर निकलती है को जिससे योग्य युवाओं को योग्य पद प्राप्त हो तथा कार्य अच्छे ढंग से होता रहे। लोगों को को रोजगार के अवसर मिले। इस साल की घोषणा के अनुसार उत्तर प्रदेश में नीचे दी गई नौकरियों के पद की सूचना दी गई है।



उत्तर प्रदेश राज्य में युवाओं के लिए 20000 पदों पर नई भरती की की घोषणा हुई है

 जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और यूपी आंगनवाड़ी  शामिल है

उत्तर प्रदेश में बस कंडक्टर के  10 हजार पद होगे बस कंडक्टर की भर्ती रोडवेज के जारीये कि जाए जाएगी यूपी में 10684 पद आंगनवाड़ी एजुकेटर देखभाल और शिक्षा के भरे जाएंगे ।

इंडियन पोस्ट पेमेंटबैंक

 इंडियन पोस्ट पेमेंटबैंक मैं भारती के लिए 344 जीडीएस कार्यकारी पदों की घोषणा की उम्मीदवार इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में फॉर्म भरने के लिए इच्छुक हाईवे फॉर्म भर सकते हैं। 

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे बोर्ड  ने 9144 पदों की मांग की है
अब 2024 वैकेंसी में 10000 पदों की मांग की गई है। 

राजस्वनिरीक्षक

इसके तहत लगभग 7000 लेखपाल 
1660 यूनियन असिस्टेंट 900 स्टोन और करीब 300 नायाबतहसीलदार के पद खाली है जबकि 2000 से अधिक जूनियर अस्सिटेंट 1000 राजस्वनिरीक्षक 800 तहसीलदार वह प्रशासनिक पद प्रमोशन के जरिए भरे जाएंगे।

कांस्टेबल

। उत्तर प्रदेश कांस्टेबल के 60000 से अधिक पद भरती  के लिए परीक्षा का आयोजन किया जएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post