अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी है, शालिनी पासी जो बेहद खूबसूरत है,


 शालिनी पासी

अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी है, शालिनी पासी जो बेहद खूबसूरत है, नेटफ्लिक्स पर इस समय स्ट्रीम हो रही है,इस स्ट्रीम में शालिनी पासी भी शामिल है,जिन्हें सीरीज में फैन्स काफी ज्यादा प्रसंद कर रहे है, इसलिए फैन्स के मन में होगा कि आखिर कौन है शालिनी पासी,आज हम बात करेंगे कि सालनी पासी कौन है उनके पति क्या करते है उनके कितने बच्चे हैं वो क्या करती है,


कौन है शालिनी पासी (who is salini passi)

दिल्ली में रहने वाली शालिनी पासी अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी है,उनके पति संजय पासी पास्कोग्रुप के चेयरमैन है, शालिनी पासी एक कला संग्राहक है वे खूबसूरत होने के साथ साथ टैलेंटेड भी है,शालिनी पासी माई आर्ट शालिनी और शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन की ऑनर है। शालिनी आर्ट्स और क्राफ्ट्स की वर्कशॉप भी आर्गेनाइज करती है। उनके बेटे का नाम राबिन पासी है,

शालिनी का घर दिल्लीं में 20,000 स्क्वेयर फिट में बना है,  घर में 40 कमरे है ,इन्होंने अपने कमरों को आर्ट कलेक्शन से सजाया है।


Social media followers

शालिनी पासी के instagram पर 1 million followers हैं।

Facebook पर शालिनी पासी के followers 39 हजार है।

संजय पासी

संजय पासी पास्को ग्रुप के चेयरमैन है, संजय पासी ने दिल्ली यूनिवर्सिट के हंसराज कॉलेज से बी. ए किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post