किसी भी दुर्घटना या किसी भी प्रकार से चोट लगने पर प्रभावित भाग पर रुधिर कोशिकाएं या रुधिर वाहिनियो के क्षतिग्रस्त टुकड़ों से एवम निर्मित घाव में से कुछ रुधिर निकलता है जो अल्प समय (2-3 मिनट) में ही वायु के संपर्क में आने पर शीघ्रता से तरल अवस्था से जेली-जैसा प्रदार्थ के रूप में काम जाता है और रुधिर का बहना बंद हो जाता है । इस जैली -समान प्रदार्थ को थक्का (clot) तथा इस। प्रक्रिया को थक्का जमना (clotting or coagulation)कहते है। थक्के जमे हुए रुधिर प्रदार्थ पर सिरम (पीले रंग का द्रव) की बुडे दिखलाई देती है ।घाव से बाहर रुधिर का थक्का जमने से ही प्राणी की जीवन रक्छा होती है । अन्यथा रुधिर स्त्राव से प्राणी की मृतिव भी हो सकती है । रुधिर का स्पष्ट विवरण। ( howel) ने दिया।
(Mechanism of blood clotting)
इसके अन्तर्गत अनेक रसायनिक प्रक्रिया थोड़े समय में होती है ।
fist step-( formation of prothrombinase).
चोट लगने पर प्रभावित ऊतक की रुधिर कोसिकाएं फट जाती है जिससे रुधिर बहाकर वायु के संपर्क में आता है इसी समय छतिग्रस्त ऊतक tromboplastin नामक लाइपोप्रोटिन मुक्त करता है। इस ऊतक से निकली प्लेटलेट्स विघटित होकर इक फैसफोलिपीड प्लेटलेट तत्व-3 बनाती है। ये रुधिर प्लाज्मा की प्रोटींस तथा कैल्शियम अयान,(ca)+, से मिलकर prothrombinase नामक एंजाइम निर्मित करते है।
stepसेकंड-(formation of thrombin). यकृत वा अस्थि मज्जा द्वार (prothhrambin) नामक निष्क्रिय प्रोटीन निर्माण विटामिन k की उपस्थिति में होता है। प्रोथ्रोमबीना रुधिर में आकर कैल्शियम आयनो में उपस्थित हिपैरिन को निष्क्रिय करके प्रोथ्रोमबीन नामक निष्क्रिय प्रोटीन को सक्रिय थ्रंबिन तथा अन्य छोटी पैपटाइड स्रखला में तोड़ देता है ।
thred step- (formation of fibrin fibres). सक्रिय थ्रांबिन प्लाज्मा की घुलना सील फाईब्रिनोजेन प्रोटिन को पहले इसके मानोमार्स में विखंडित करता है । इन मानोमार्स के बहुलीकारण के फलस्वरूप अघूलनसील( fibrin) मे परिवर्तित कर देता है ।फैबरीन महीन ठोस,लंबे,सूत्रों के रूप में घाव की सतह पर जाल सा बना लेते है।फाइब्रिन के जाल में अनगिनता लाल रुधिर वा स्वेत रुधिर कड़ फस जाते है और घाव पर लाल लोथड़े के रूप में रुधिर का थक्का जम जाता है इस मे 2-8 मिनट का समय लग जाता है। इस प्रकार प्रभावित रूधिर वाहिनियो से अधिक रुधिर स्त्राव नही हो पाता है।कुछ ही समय में थक्के से हल्के पीले रंग का द्रव सिरम थोड़ी - सी मात्रा में बाहर निकल आता है ।
Tags
थक्का जमना