भारतवर्ष में जनसंख्या विस्फोट के 10 कारण (Causes of Population Explosion in India)



मृत्यु दर में गिरावट किंतु जन्मदर में  तेज वृद्धि के कारण किसी स्थान विषेश की जनसंख्या में होने वाली आकस्मिक ओर अप्रत्याशित वृद्धि जनसंख्या विस्फोट कहलाता है

भारत में जनसंख्या विस्फोट के कारण निम्नलिखित हैं-

कम आयु में विवाह या बाल विवाह (child marriage)


अनेक राज्यों जैसे  मध्य प्रदेश राजस्थान आदि में बाल विवाह का प्रचलन है यद्यपि आज से कानूनी रूप से समाप्त कर दिया गया है, बाल विवाह जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारण है।

संयुक्त परिवार प्रणाली (joint family system)

संयुक्त परिवार प्रणाली में भी जनसंख्या वृद्धि का एक कारण है, संयुक्त परिवार में माता-पिता बच्चों को बोझ नहीं समझते संयुक्त परिवार में सभीखर्च संयुक्त कोष से होते हैं ,वह समझते हैं जहां इतने बच्चे खाना खा रहे है, वहां एक दो और हो जाएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा यही सोच जनसंख्या वृद्धि में सहायक है।

पुत्र का महत्व ( importance to son )

अगर परिवार में लड़कियां हो तो लड़के की चाहत में परिवार में वृद्धि होती जाती है, भारतीय समाज में  हिंदू दर्शन के अनुसार पुत्र प्राप्ति से व्यक्ति पिता के रेट से मुक्त हो सकता है यह भी मानता है कि पुत्र ही वंश कानाम मैं लोग अनचाहे ही अनेक संतानों को जन्म देते हैं। 

अशिक्षा (Illiteracy)

आज भारतवर्ष में 74.04% जनसंख्या ही शिक्षित है शिक्षा के कारण व्यक्ति परिवार नियोजन का महत्व नहीं समझते  इस लिए अज्ञानवश संतान उत्पति होती रहती है।


अंधविश्वास( blind faith)

भारतीय समाज एक रूढ़िवादी समाज है अंधविश्वास अथवा रूढ़िवादिता के कारण ही बच्चों को भगवान एवं खुदा की देन माना जाता है अधिक बच्चों वाले माता-पिता को अधिक भाग्यशाली माना जाता है।

निम्न सामाजिक जीवन स्तर (low leaving standard)

निम्न जीवन स्तर जनसंख्या वृद्धि का कारण माना जाता है निम्न स्तर के व्यक्ति में मनोरंजन के साधनों के अभाव के कारण वह 
 यौन सुख को ही मनोरंजन का साधन मानते हैं और लगातार संतानों उत्पत्ति करते रहते हैं।

गर्म जलवायु (hot climate)

भारतवर्ष की जलवायु गम है जो जानन अंगूर तथा सहायक जनन अंगों को शीघ्र लौकिक रूप से परिपक्व बनाकर संतान उत्पत्ति के योग्य बना देती है।

संतति विरोध का अल्पज्ञान (lack of knowledge of offspring  Retardation)


भारत की 75% जनसंख्या गांव में रहती है गांव में शिक्षा एवं परिवार नियोजन की सुविधाओं का अभाव संयुक्त परिवारप्रणाली संकोचीस्वभाव आदि संतति विरोध में बाधक है तथा जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण है।

विवाह की अनिवार्यता (compensation of marriage) 


हिन्दुओं मैं विवाह एक अनिवार्य धार्मिक संस्कार है हिंदू परिवारों में ऐसी मान्यता है कि परिवार विवाह करने के बाद ही स्त्री और पुरुष पूर्ण बनते हैं तथा वंश वृद्धि के लिए संतानों उत्पत्ति करते हैं






Post a Comment

Previous Post Next Post